bizlearn.in

what kind of business to do? कौन सा बिज़नेस करें?

अक्सर जब बिज़नेस की बात आती है की हमे अपना कोई न कोई बिज़नेस करना है तो सबके मन में एक ख्याल आता है की कौन सा बिज़नेस करें हर कोई यही सोचता है की बिज़नेस तो करना है पर कौन सा बिज़नेस करे जो हमें सबसे ज्यादा पैसा कमाकर दे तो सबसे पहले आपको अपने पोटेंशियल के बारे में जानना चाहिए की आप कोण सा काम बेस्ट कर सकते हो क्यूंकि कई बार आपका बेस्ट वर्क ही आपका बिज़नेस बन जाता है इसलिए आपको खुद से जानना पड़ेगा की आप किस चीज़ में बेस्ट है फिर आपको उस पर काम करना चाहिए!

जैसे की आप एक अच्छे कार मेकेनिक है जो की कार के बारे में हर नॉलेज जानते है जो की वही खूबी आपको एक अच्छे कार मेकेनिक के रूप में आपको पहचान दिलाती है तो आप अपना खुद का कार गेराज खोल सकते है और आप अपने काम को बिज़नेस में स्किल अप कर सकते है!

क्यों आपको अपने पोटेंशियल पर काम करना चाहिए!

कई बार आप किसी के कहने पर या घर वालों के दबाओ पर आप कोई काम कर लेते है फिर आपका मन नहीं लगता है जो की आपको बात में चलकर बोरियत महसूस होने लगती है जो की आपके काम या आपके बिज़नेस में वही चीज आपको आगे नहीं बढ़ने देती है जो की आपके लिए ठीक नहीं है इसलिए आपको अपने काम के बारे में सोचना चाहिए की आप किस चीज में बेस्ट है बेस्ट का मतलब यही है जो की आपको वो काम करने में कोई भी परेशानी नहीं होती बल्कि आप उस काम को करते समय आप अपने आप को भूल जाते है बस वही चीज आपको एक सफल बिज़नेस खड़ा करने में आपका साथ देगी

जैसे की एक वाक्या अल्बर्ट आइंस्टीन के साथ घटित हुआ एक बार अल्बर्ट जी ने अपने किसी दोस्त को डिनर पर इनवाइट किया और शाम को डिनर तैयार करके अपने किसी एक्सपेरिमेंट में लग गए और इतने मगन हो गए की उनका दोस्त समय पर आकर वेट करने लगा और जब उनको लगा की अल्बर्ट किसी एक्सपेरिमेंट में ज्यादा लीन है तो वो खुद से खाना निकालकर खाना खाकर चले गए और इधर जब अल्बर्ट जी का काम खतम हुआ तो अल्बर्ट जी को ये याद तक नहीं था की उन्होंने डिनर किया है की नहीं बस यही लगन आपको अपने काम या बिज़नेस के साथ चाहिए!

अपने बिज़नेस व अपने काम को पहचान कर आगे क्या करें!

जब आप अपने बिज़नेस को पहचान ले तो आपको आगे उसपर कार्य करने की जरूरत होती है तो सबसे पहले आपको एक बिज़नेस प्लान तैयार करना चाहिए जिससे आप वो साड़ी चीजों को लिख सके जो आपके बिज़नेस में जरूरी पड़ सकती है!

जैसे की आपने कार गेराज खोलने के बारे में सोचा है तो आपको ये तय करना पड़ेगा की आपको किस किस चीज की जरूरत पड़ने वाली है!

तो सबसे पहले आपको एक अच्छे से लोकेशन की जरूरत पड़ सकती है जहा पर आपको बहुत सारा स्पेस मिल सके आप किसी की खाली जमीन पर shade लगवाकर भी काम कर सकते है पर आपको उस जमीन के मालिक के साथ एक एग्रीमेंट कर लेना चाहिए की आपको उसकी जमीन लीज पर चाहिए जिसके एवरेज में आप उसे इतने रूपए हर महीने देंगे!

अब आपको अपने इक्विपमेंट के बारे में सोचना है की आपके कार गेराज में कोन कौन से मशीन और टूल की जरूरत है जो की आपके काम आने वाली है तो आप उन टूल को खरीद सकते है!

फिर क्या आपको अब काम करने की जरूरत है और अपने बिज़नेस में आप क्या करे की आपका ये बिज़नेस आपके एरिया में मौजूद बिज़नेस से बेहतर चले!

बिज़नेस स्किल अप

जब आपका बिज़नेस चलने लगे तो आप अपने बिज़नेस को स्किल अप कर सकते है!

जैसे की आप अपने कार गेराज में कार मॉडिफिकेशन के कार्य को दाल सकते है क्यूंकि आज के समय में लोग पुरानी का माडिफिकेशन कराना पसंद करते है!

आप अपने गेराज में माडिफिकेशन का सामान भी बेच सकते है जो जिससे की लोग आपको ही माडिफिकेशन के लिए प्रिफर करे जिससे की आपका बिज़नेस स्किल अप होता रहेगा!

आप अपने गेराज को एक ब्रांड नाम दें जिससे की आपको लोग आपके ब्रांड के नाम से जानने लगे!

आप अपने काम को यूट्यूब,फेसबुक जैसे प्लेटफार्म पर दिखा सकते है जिससे की आपके काम को लोग जान सके और अपने कार की सर्विस आपके गेराज में कराना पसंद करें! जैसे की आप निचे की वीडियो में देख सकते हैं !

नोट = आपका पैशन ही आपका बिज़नेस बन सकता है बस आपको अपने पैशन को फॉलो करने की जरूरत है जैसे की आपको संगीत कंपोज़ करने का शौक है तो आप टी – सीरीज जैसी म्यूजिक कंपनी खोल सकते है !

आपको ट्रैवलिंग पसंद है और आपका मन ट्रेवलिंग में लगता है तो आप अपना व्लॉग चेंनल खोलकर अपना बिज़नेस कर सकते है जैसे जैसे आपकी ऑडियंस बढ़ेगी वैसे वैसे आप अपनी ऑडियंस को कोई नया प्रोडक्ट लांच करके अपने ऑडियन्स को खरीदने के लिए बोल सकते है !

अगर आप कोई और अपने मन के विपरीत बड़ा बिज़नेस करना चाहते है तो आपको बहुत ही अपने बिज़नेस के प्रति लगनशील होना पड़ेगा!

हम उम्मीद करते है की आपको इस आर्टिकल से सहयोग जरूर मिला होगा अगर आपका कोई दोस्त या फेमिली मेम्बर भी इस बात को लेकर कंफ्यूज है तो आप इस आर्टिकल को उन लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं !

Exit mobile version