bizlearn.in

BUSINESS KNOWLEDGE

व्यापार समाचार

What is business? बिज़नेस क्या है ?

व्यवसाय का तात्पर्य जरूरतमंद चीजों को  बनाना , खरीदना या बेचना या रूपए के बदले सेवाएं प्रदान करने के कार्य से है। इसमें ग्राहकों की जरूरतों और इच्छाओं को पूरा करने के लिए उत्पादों या सेवाओं का उत्पादन और क्रय विक्रय  शामिल है। एक व्यवसाय कई सारे  रूप ले सकता है, जिसमें एकल स्वामित्व, साझेदारी, निगम और सहकारी समितियाँ शामिल हैं।

किसी व्यवसाय के प्रमुख रूपों  में शामिल हैं:

  1. (उत्पाद या सेवाएँ): व्यवसाय अपने ग्राहकों को क्या प्रदान करना चाहता है या कर रहा है , चाहे वो किसी वस्तु का निर्माण करके हो चाहे किसी प्रकार  की सर्विस प्रदान  करके हो ।

2.( बाज़ार ): ऐसे लोगों का समूह जो लोगों को उनकी जरूरते का निवारण कर सके या वो वस्तु  प्रदान करा सके वही बाजार है

  1. (राजस्व): किसी भी वयवसाय के लिए उसकी बनाई हुई चीजों को बेचकर जो धन प्राप्त होता है उसे ही आसान भाषा में राजस्व कहते है ।
  2. (लाभ): राजस्व के धन में से राजस्व प्राप्त करते समय जो धन खर्चा होता है उस खर्च हुए धन को राजस्व के धन में से घटा लेते हैं उसे ही लाभ कहते हैं।
  3. (संचालन): व्यवसाय चलाने में शामिल दिन-प्रतिदिन की गतिविधियाँ, जैसे उत्पादन, बिक्री और ग्राहक सेवा को ही सञ्चालन कहते हैं ।
  4. (प्रबंधन): व्यापार में मनुस्य अपने लछ्य  को प्राप्त करने के लिए तथा अपने व्यापार को सुव्यवस्थित रूप से चलने के लिए प्रबंधन का निर्माण करता है ।
  5. (रणनीति): एक ऐसी योजना जिसमे हर एक व्यापारी अपने आगे के लछ्य  को प्राप्त करने के लिए या अपने प्रतिद्वंदी को पीछे छोड़ने के लिए व्यापार में अपनाए गए हर हर वो बिंदु को ही रणनीति कहते है ।

bizlearn.com के अनुसार तो ये सारे बिंदु बिज़नेस क्या है के विषय पर प्रकाश डालता है पर फिर भी कोई चीज कभी भी पूरी तरह से परिपूर्ण नहीं हो सकती या फिर ये कहे की हर इंसान अपनी बातों को अपने अपने तरह से व्यक्त कर सकता है उसमे वो अपने बिंदु पर प्रकाश दाल सकता है या  ये कहे की वो इससे भी आसान भाषा का इस्तेमाल कर सकता है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *