
जल ही जीवन है ये वाक्य तो आपने जरूर ही सुना होगा पर ये बात तो आज के लगभग 40 से 50 साल पहले कोई नहीं जानता था की आगे चलकर ये पानी बोतल में पैक होकर बिकेगा पर आज के समय में पानी बोतल में पीना एक प्रचलन सा हो गया है और तो और कोई भी फंक्शन हो उसमे पानी की बोतल न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है यही कारण है की आज पानी का बिज़नेस बुलंदियों पर है और आगे भी इसकी डिमांड बनी रहेगी!
भारत में सालाना लगभग 100 करोड़ का बिज़नेस केवल तीन कंपनी मिलकर करती है वो है बिस्लेरी,एक्वाफिना और किनले जो की अभी भी कई ऐसी कंपनी है जिसका डाटा अभी हम आपको शेयर नहीं कर रहे है फिर भी आप राष्ट्रीय तौर पर इन तीन कंपनी के डाटा से अनुमान लगा सकते है की पानी के बिज़नेस में कितना स्कोप है!
आइये जानते है की कैसे आप भी पानी के बोतल का बिज़नेस करके कैसे महीने का लाखो की कमाई कर सकते हैं?
देखिये कोई भी बिज़नेस हो सबसे पहले उसका ट्रायल किया जाता है जिससे की आपके बिज़नेस न चलने पर आपको ज्यादा से ज्यादा हानि न हो इससे आप अपने पोटेंशियल को पहचान सकते है और अगर ट्रायल में आपका बिज़नेस चल गया तो फिर क्या आप उसे बड़े पैमाने पर स्किल अप कर सकते है!
पानी की बोतल ढूँढना!
सबसे पहले आपको पानी के बोतल का इंतजाम करना पड़ेगा इसके लिए आप अपने एरिया में पता करे की पानी की बोतल कहा पर मैन्युफैक्चरिंग होती है या फिर पानी की बोतल का सप्लायर कोन है फिर आप उससे बर्गेरिंग करके प्रति बोतल प्राइस फिक्स करे! अगर आपके एरिया में कोई पानी की बोतल का सप्लायर नहीं है तो फिर आपको indiamart.com पर जाकर सप्लायर को ढूढना पड़ेगा फिर आप सप्लायर से बात करके आपको कितनी क्वांटिटी चाहिए आप उसे बता सकते है फिर आपकी पानी की बोतल का तो टेंशन ख़तम हो जायेगा!

अपने ब्रांड का लेबलिंग करना!
अब बात करते है की आप जिस नाम से अपने पानी को बेचना चाहते है उस नाम का लेबलिंग करना जिससे की आपके पानी को लोग पहचान सके की आपका पानी जो मार्किट में उपलब्ध है वो किस नाम से बिकता है!
आपको अपने ब्रांड का नाम कुछ युनिक सा रखना चाहिए जिससे की लोग आपके ब्रांड नाम से भी आकर्षित हो जैसे की PURE WATER,HOLY WATER,GANGA JAL,SHEETAL JAL,HIMALAY JAL इत्यादि अपने अनुसार आप अपने ब्रांड का नाम रख सकते हैं!
वैसे तो ब्लेबाल पर हर चीज का विवरण देना होता है पर आप ट्रायल के समय उन सब चीजों का रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते इसलिए आप किसी भी साधारण से प्रिंटिंग हाउस से कांटेक्ट करके अपने बोतल के लिए लेबल बनवा सकते हैं जिसका कॉस्ट लगभग 1 से 2 रूपए आएगा जिससे की आपकी पानी की बोतले और भी यूनिक हो जाएगी
जब रिस्पांस बढ़िया आने लगे तो आपको हर चीज का रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए जैसे अपने ब्रांड का ट्रेड मार्क का रजिस्ट्रेशन FSSAI का रजिस्ट्रेशन अपने बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन इत्यादि!
अब फ़िल्टर के पानी की व्यवस्था करना!
अब जब आपके बोतल का और आपके लेबलिंग का काम पूरा हो जाय तो आपको अब पानी की व्यवस्था करनी पड़ेगी क्यूंकि जब पानी ही न रहे तो खाली बोतल तो आप बेचोगे नहीं तो फिर अब आप सोच रहे होंगे की वाटर पूरीफायर बैठाने में काफी भरी भरकम राशि खर्च करनी पड़ेगी पर ऐसा नहीं है क्यूंकि आप अभी ट्रायल पर है तो आपको देखना है की कौन लोग हैं जो आपके आस पास दुकानदारों को या हर घर में 20 रूपए का एक केन यानी की 20 लीटर सप्लाई करता है आप उससे अपनी छमता के अनुसार केन लेकर आपको अपनी बोतल में पैक करके सील कर देना है जो की आपको प्रति लीटर एक रूपए पानी पड़ेगा और जब आपका ट्रायल सक्सेस हो तो आपको वाटर प्यूरीफायर के बारे में सोचना चाहिए!
सप्लाई कहा पर करे!
अब आपको अपने आस पास के एरिया में देखना है की आप सप्लाई कहा पर करे तो इसके लिए आपको आसपास के दुकानदारों से मिलना चाहिए जहा पर पानी की बोतले बिकती हो और आसपास के रेस्टुरेंट पर भी उन लोगों से मिलकर आपको रेट के बारे में डिसकस कर लेना चाहिए जैसे की उस दुकानदार को जो पहले से पानी सप्लाई करता था उसके रेट के बारे में और अपने रेट के बारे में याद रहे दूसरे पानी के सेलर से आपको रेट कम ही देना पड़ेगा जिससे की दूकानदार मार्जिन के लिए आपसे ही पानी की बोतल ख़रीदे!

बिज़नेस स्किल अप
जब आपका बिज़नेस चलने लगे तो आपको अपने बिज़नेस को और भी स्किल करना चाहिए इसके लिए हम आपको कुछ सुझाव दे सकते है आप चाहे तो बड़े बड़े होटल को कनेक्ट कर सकते है और बड़ी संस्था जहा पर पानी की बिक्री ज्यादा हो आप उन होटल और उन संस्था से ये बात कर सकते है की आप हमारे रेगुलर कंस्यूमर बन जाइये और हम आपको मार्जिन के साथ साथ आपकी संस्था और होटल की पब्लिसिटी भी करा सकते है!
अब आप सोच रहे होंगे की इसमें संस्था और होटल चैन की कैसे पब्लिसिटी होगी तो हम आपको बताते है आपको करना कुछ नहीं है बस आपको अपने ब्रांड लेबल के पास छोटी सी जगह उन संस्थानों और उन होटल चैन को भी देनी चाहिए जिससे उन संश्थानो और होटल चैन को लगे की आपके वजह से उनका प्रचार हो रहा है तो वो लोग आपको ही प्रिफर करेंगे जिससे की आपका भी बिज़नेस स्किल अप होगा और उन संश्थानो का भी!
हम उम्मीद करते है की अगर आप पानी का बिज़नेस करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल से कुछ बेहतर जानकारी जरूर मिलीं होगी अगर आपके किसी दोस्त को ये बिज़नेस करना है तो आपको ये आर्टिकल उन्हें जरूर शेयर करना चाहिए!