How to do business without money? बिना पैसे के बिज़नेस कैसे शुरू करे?
आज के समय में, व्यवसाय शुरू करने का विचार अक्सर ही कही न कही हम लोगों को सोचने पर मजबूर कर देता है की बिज़नेस के लिए पैसे कहा से आएंगे । लेकिन क्या होगा अगर मैं आपसे कहूं कि एक सफल व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक धन की आवश्यकता नहीं है? सच तो यह है की बहुत से आम लोगों ने बिना किसी भारी भरकम पैसे लगाय ही एक सफल बिज़नेस की नीव रखी है।
बिना पैसे के व्यवसाय शुरू करना हम लोगों को अटपटा सा लग सकता है पर सच तो ये है की की हम लोग एक रणनीति के साथ ही बिना पैसे के ही एक सफल बिज़नेस कर सकते । चाहे आप रोजाना की तरह 9 से 5 की नौकरी करने से बचना चाहते हों, अपने जुनून को लाभ में बदलना चाहते हों, या बस अपना खुद का कुछ करना चाहते हों, यह ब्लॉग आपको बिना किसी भारी भरकम पैसे खर्च किए बिना अपनी उद्यमशीलता यात्रा शुरू करने के व्यावहारिक और कारगर तरीकों के माध्यम से आपका मार्गदर्शन करेगा।
आइए जानें कि आप कैसे अपने कौशल का उपयोग कर सकते हैं, फ्री संसाधनों का लाभ उठा सकते हैं और रचनात्मक रूप से बिज़नेस को सफल बनाने के लिए अपना मार्ग खुद बना सकते हैं।

यहां बिना पैसे के व्यवसाय शुरू करने के बारे में बताया गया है:
बिना पैसे के व्यवसाय शुरू करने के बारे में
पहली बार सोचने में, बिना पैसे के व्यवसाय शुरू करने का विचार गलत लग सकता है। आख़िरकार, व्यवसायों को आम तौर पर चलाने के लिए धन की आवश्यकता होती है। हालाँकि, बिना पैसे के व्यवसाय शुरू करने का मतलब यह नहीं है कि आपके पास कोई खर्च नहीं होगा – इसका मतलब है कि आप व्यवसाय को इस तरह से चलाएंगे की आपने जो भी बाहरी निवेश लिया था वो धीरे धीरे समाप्त हो जाए। अपने व्यवसाय को करने के लिए पैसा खर्च करने से ज्यादा ध्यान मौजूदा स्थिति के अनुसार , कौशल और रचनात्मक रणनीतियों का लाभ उठाने पर केंद्रित हो जाता है।
मुख्य बात आपको कम से कम खर्च के बारे में सोचना है। भौतिक उत्पादों में निवेश करने के बजाय, आप अपने पास पहले से मौजूद अपने कौशल के आधार पर सेवाएं प्रदान कर सकते हैं, जैसे फ्रीलांसिंग, परामर्श या ट्यूशन। कार्यालय के लिए जगह किराए पर लेने के बजाय, आप घर से ही शुल्क दिए बिना ही काम करना शुरू कर सकते हैं। मार्केटिंग और संचालन के लिए आप फ्री में उपलब्ध डिजिटल सेवा का उपयोग कर सकते है जैसे फेसबुक व्हाट्सप्प और आप मुफ्त डिजिटल टूल का उपयोग करके, आप उन खर्च से बच सकते है जो अक्सर व्यवसाय शुरू करने में आते हैं
आइये जानते है की आप कौन कौन से बिज़नेस आईडिया को बिना पैसे के कर सकते है

- योगा : वर्तमान समय में आप को भलीभांति पता है की इस समय योग का प्रचलन बहुत ही ज्यादा बढ़ रहा है खासकर जबसे कोरोना जैसी महामारी ने संसार में दस्तक दिया तबसे देश दुनिया के लोग बहुत ही ज्यादा चिंतित नजर आते है एक तरफ से देखा जाय तो योग एक व्यवसाय का रूप धारण कर सकता है क्यूँकि लोग आज भी योग जैसी क्रिया को करने के लिए किसी न किसी का साथ खोजते है या फिर अपने आपको प्रसिछित करना चाहते है!
आप चाहे तो पहले अपने आप को पूरी तरह से प्रसिछित करके एक संथा बनाकर लोगों को योग क्लास दे सकते है जिससे आप लोगों को योग के बारे में जागरूक करके लोगों को योग का लाभ बता सकते है और साथ ही साथ एक बढ़िया इनकम जेनेरेट कर सकते है और तो और बिज़नेस को स्किल उप करने के लिए लोगों को डिजिटल रूप से भी अपने आप को जोड़कर योग शिखा सकते हैं !
बिज़नेस स्किल अप : आपका जब एक जगह से लोगों का सही कांटेक्ट आपसे हो गया तो आप अन्य शहरों में भी अपने संस्था को दाल सकते है और आप चाहे तो एक अच्छे अप्प डेवलपर से एक हेल्थ अप्प डेवलप कराकर लोगों को उसकी खासियत बता कर लोगों को उस एप्प से जोड़ सकते है और आप कई प्रकार के प्रयोग करके अपने बिज़नेस को स्किल अप कर सकते हैं

2. होम कंस्ट्रक्शन: या सीधी लैंग्वेज में आप ठेकेदारी कह सकते हैं आजकल लोग अपने घर को बनाने के लिए बहुत ही मेहनत करते है और वो लोग नहीं चाहते की उनके घर के साथ कोई खेलवाड़ हो क्यूंकि बहुतों के जीवन में घर केवल एक बार बनता है इसलिए लोग अपने घर को बनवाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ते है सीधी बात करे तो लोग अपने घर को बनवाते समय कोई रिस्क लेना नहीं चाहते हैं क्यूंकि कई बार साधारण मिस्त्री लेबर कम जानकारी के वजह से आपके घर का नक्शा बिगाड़ देते हैं आप चाहे तो किसी प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी में इंटरशिप करके घर बनाने से जुडी जानकारी को हासिल करके अपना खुद का काम स्टार्ट कर सकते है जिसमे आप लोगों को उनकी जरुरत के हिसाब से उनका घर लेबर मिस्त्री लगाकर बनवा सकते हैं और घर से जुडी कई प्रकार की सर्विस भी दे सकते है जैसे=
घर में वायरिंग का काम जो की आप उसको पूरा ठेका में लेकर नार्मल इलेक्ट्रीशियन से प्रतिदिन की मजदूरी में करवा सकते है इसी तरह आप प्लंबरिंग का काम भी लेकर एक अच्छी खासी इनकम जेनेरेट कर सकते हैं
बिज़नेस स्किल अप: आप चाहे तो इसी काम को बिज़नेस में स्किल अप कर सकते आपके पास जब पैसे आने लगे तो आप एक नार्मल सी कंस्ट्रक्शन कंपनी का रेजिस्टशन कराकर आप अपनी सर्विस का ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही एडवरटाइजिंग करा सकते है और धीरे धीरे मार्किट में अपनी पकड़ मजबूत कर सकते हैं

3.एफिलिएट मार्केटिंग और ड्रॉपशॉपिंग: एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में बात करे तो इसमें आपको कुछ नहीं चाहिए इसमें बस आपको एफिलिएट वेबसाइट के बारे में पता होना चाहिए जिसमे आप जाकर साधारण से sign up करके अपना अकाउंट बना सकते है फिर आपको किसी भी प्रोडक्ट का लिंक क्रिएट करने की परमिशन मिल जाती है जिसे आप अपने फेसबुक फ्रेंड या व्हाट्सप ग्रुप में शेयर करके अपने दोस्तों से कह सकते है की अगर आपको कोई भी ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदना हो तो आपलोग हमारे शेयर किये गए लिंक से ख़रीदे जिससे की आपको उस प्रोडक्ट पर तय किये गए कमीशन का भुगतान मिल सकता है जैसे = अमेज़न एफिलिएट आपको सबसे अच्छी कमीशन देने वाली कंपनी है ऐसा कोई इंसान नहीं होगा जो आज अमेज़ॉन कंपनी से ऑनलाइन परचेस न करता हो फिर क्या है आप अमेज़ॉन एफिलिएट प्रोग्राम में sign up करके एक अच्छी खासी इनकम जेनेरेट कर सकते हैं
ड्रॉपशॉपिंग : ड्रॉपशॉपिंग में आपके पास कोई प्रोडक्ट नहीं होता बल्कि आपके पास एक ऑनलाइन स्टोर होता है जिसमे आप ड्रॉपशॉपिंग करने वाली कंपनी का प्रोडक्ट लिस्ट करके पैसा कमा सकते है अपने ऑनलाइन स्टोर पर प्रोडक्ट लिस्ट करने के बाद जब भी कोई आर्डर आता है तो उसकी जिम्मेदारी आपने जहा से प्रोडक्ट को उठाकर लिस्ट किया है वो लोग ही सँभालते है सीधी भाषा में आपको बस अपने ऑनलाइन स्टोर में प्रोडक्ट लिस्ट करना है और उसकी पूरी जिम्मेदारी आपके ड्रॉपशॉपिंग वेबसाइट की होती है
अब आप सोच रहे होंगे की तब एफिलिएट मार्केटिंग और ड्रॉपशॉपिंग में अंतर क्या है तो इसका साधारण अंतर ये है की आपको एफिलिएट ,मार्केटिंग में प्रोडक्ट के तय दाम पर तय कमीशन ही मिलता है जबकि ड्रॉपशॉपिंग में ऐसा नहीं है आप अपने हिसाब से अपने स्टोर पर प्रोडक्ट का दाम तय कर सकते है अब आप सोच रहे होंगे की प्रोडक्ट का दाम बहुत ज्यादा तो रख नहीं सकते तो आप गलत सोच रहे है क्यूंकि ड्रॉपशॉपिंग वेबसाइट ज्यादातर चीन ओरिजिन होती है और वहा पर आपको होल सेल रेट पर ही सामान मिलेगा बस आपको सामान खरीदना नहीं है बल्कि आपको उनके समांन को अपने ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट करना है वो अभी अपने द्वारा तय किये गे रेट पर
जैसे = आप चाहे तो अपना ऑनलाइन स्टोर shopify.com पर बना सकते है या तो woocomerce पर पर हा आपको स्टोर बनाने से पहले थोड़ी सी बेसिक नॉलेज की जरुरत पड सकती है जो की आप यूट्यूब पर फ्री में सिख सकते है की shopify par store कैसे बनाए या तो आप निचे दिए गए वीडियो से देख सकते है की कैसे सेटअप करे
अपने ऑनलाइन स्टोर को सेटअप करने के बाद आप प्रोडक्ट के लिए indiamart.com जैसी साइट पर जाकर जो प्रोडक्ट सेल करना चाहते है आप वो प्रोडक्ट के होलसेलर से बात करके दूरशिपिंग के बारे में बात कर सकते है अगर आपका सेलर दूरशिपिंग के लिए राजी है तब क्या आप की तो चल पड़ी!
बिज़नेस स्किल अप : बात करे अपने बिज़नेस को और प्रमोट करने के बारे में जिससे और लोगों तक आपका ऑनलाइन स्टोर नजर में आय तो इसके लिए आपको google ads और facebook ads का सहारा लेना पड़ेगा जिससे आपका बिज़नेस और स्किल अप होगा!

4 .फ्रीलांसिंग: फ्रीलांसिंग से आप क्या समझते है नार्मल से पढ़ने में आपको यही लग रहा होगा की कोइ काम है जो की आपको फ्री में करना होगा पर ऐसा नहीं है फ्रीलांसिंग का साधारण से अर्थ ये है की आप कही से भी अपनी कार्य शैली को अंजाम दे सकते है जरूरी नहीं की आपको किसी ऑफिस की जरूरत है आप अपने घर के किसी भी कोने में बैठकर अपने काम को अपने मोबाइल फ़ोन या अपने लैपटॉप के जरिये कर सकते है पर हा आपको कोई स्किल आनी चाहिए बिना स्किल के आपको कही से कुछ भी नहीं मिल सकता पर आज के इंटरनेट के समय में ऐसा हो नहीं सकता की आपको कोई न कोई स्किल न आती हो जैसे = विडिओ एडिटिंग ,वेबसाइट बनाना ,ऐप्प बनाना ,फोटो एडिटिंग ,किसी सिंगर के लिए संगीत कंपोज़ करना ,किसी कंपनी के लिए उसके प्रोडक्ट की पिक्चर को एडवरटाइजिंग के रूप में एडिट करना ,आर्टिकल राइटिंग इत्यादि
इनमे से कोई भी स्किल आपको आती हो तो आप फ्रीलांसिंग में अपनी सर्विस देकर अपने मन के अनुसार चार्ज ले सकते हैं!
अब बात करते हैं की आप ये सारे काम को जानने के बाद ये काम करेंगे किस प्लेटफार्म पर तो हम कुछ वेबसाइट के नाम सजेस्ट करते हैं जैसे = fiverr.com upwork freelancer,com pepoleperhour.com toptel,com इत्यादि पर आप अपना अकाउंट बनाकर अपने स्किल के अनुसार अपने प्रोफाइल को पब्लिश करके किसी भी पर्सन या किसी कंपनी के लिए काम कर सकते हैं!
बिज़नेस स्किल अप : आप अपने स्किल के अनुसार किये गए कार्य को एक बिज़नेस के रूप में सेटअप कर सकते है आप एक संस्था बनाकर उसमे कई लोगों को हायर करके आप अपने काम के कॉन्ट्रैक्ट को उन लोगों से भी करवा सकते हैं जिससे की आपका बिज़नेस भी स्किल अप होगा और तो और आप अपनी संस्था का ऑनलाइन facebook ads aur google ads के जरिये भी प्रचार करा सकते है की आपकी संस्था ये सारे कार्य करने में सछम है जिससे की आपको और भी काम के कॉन्ट्रैक्ट मिलते रहेंगे!

5 .यूट्यूब चेंनल : बिना एक रूपए लगाय आप चाहे तो यूट्यूब चेंनल खोलकर लाखो रूपए प्रति महीने कमा सकते है सबसे पहले आपको ये देखना पड़ेगा की आप किस चीज में अच्छे से काम कर सकते हैं जैसे की अगर आपको ट्रवेल करना पसंद है तो आप व्लॉग चेंनल खोलकर लोगों को अपनी जर्नी के बारे में बता सकते हैं जिससे की लोगों को और आसान हो जाता है की अगर वो लोग उस जगह जाते है तो उन लोगों को आपकी वीडियो देखकर और आसान हो जाता है यदि आपको टीचिंग करना अच्छा लगता हो जिसमे आप माहिर हो की आपको मैथ अच्छे से सोल्व करना आता हो तो आप ऑनलाइन यूट्यूब पर पढ़ा सकते है आपको पता होना चाहिए की यूट्यूब से ही कई लोग पढाकर आज अच्छा खासा बिज़नेस बना चुके है जैसे = unacademi.com byjuu.com इत्यादि आप जिस चीज में भी माहिर हो आप उस कार्य को यूट्यूब पर दिखाकर एक अच्छी खासी इनकम को बना सकते हैं
बिज़नेस स्किल अप : यदि आप किसी सब्जेक्ट में माहिर हो जिसे आप यूट्यूब पर ऑनलाइन पढ़ाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन पढ़ाकर जब आप इनकम जेनेरेट करने लगे तो आप अपनी खुद की unacademey.com जैसी वेबसाइट डेवलप कराकर पेड सर्विस दे सकते हैं!