bizlearn.in

क्यों जरूरी है दुकानदारों को अपनी दुकान का इन्शुरेन्स कराना!

अभी हाल ही में उतर प्रदेश के मऊ जिले में अदरी टाउन में कौशर नाम के व्यक्ति की दूकान जलने की घटना सामने आई है जिसमे दुकानदार की दूकान में मौजूद सारा सामान जलकर राख हो गया कहा जा रहा है की सामान के साथ साथ लगभग 6 लाख रूपए भी जलकर राख हो गया!

कौशर भाई रोजाना की तरह रात के 12 बजे लगभग दूकान बंद करके अपने घर चले गए और सायद शार्ट सर्किट के वजह से इनकी दूकान में आग भड़क गई और लगभग शुबह के 4 बजे उनकी दूकान में आग काफी लग चुकी थी जब अगल बगल लोगों को पता चला तो उन लोगों ने कौशर भाई को बताया और प्रशाशन को इस बारे में जानकारी दी प्रशाशन तो पहले पहुँच गई पर दमकल की गाड़ी लगभग एक घंटे बाद पहुंची तब तक आग ने सब कुछ राख कर दिया था!

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाय तो कौशर भाई की बेकरी की दूकान थी जो की उनकी रोजाना की सेल् लगभग 25000 हजार रूपए थी! पर 03/09/2024 की सुबह को उनका लगभग 25 लाख रूपए की पूंजी जलकर राख हो गई!

आखिर क्यों जरूरी है दूकान का इन्सुरेंस कराना!

आज के समय में लगभग हर वो चीज़ जो पूंजीवाद से जुड़ा हो लगभग सबका इन्शुरेंस हो रहा है इन्सुरेंस का मतलब यही है की कोई भी कंपनी आपसे हर महीने आपके पूंजी के हिसाब से कुछ रूपए चार्ज करती है जो की आपके पूंजी की हानि के समय आपको उसका लाभ देती है!

इन्सुरेंस कराने के कई सारे फायदे है जो की आपको तुरंत तो नहीं पर आपके कठिन समय में आपके लिए लाभदायक हो सकता है!

दूकान के इन्सुरेंस में आपको कई फायदे है जैसे की कभी भी आपकी दूकान में आपका ताला तोड़कर आपका सामान चोरी हो जाय तो आपके दूकान में मौजूद इन्वेंटरी से मिलान करके आप इन्सुरेंस कंपनी को क्लेम कर सकते है जिससे की आपके पूंजी को फिर से संभाला जा सकता है!

अगर आपकी दूकान में शार्ट सर्किट के वजह से आग लग जाय तो उस समय आपको अग्निशमन सिलेंडर का उपयोग करना चाहिए जो की आजकल हर दूकान में जरूर ही रहना चाहिए अगर आप भी एक दुकानदार है तो आपको जरूर से अग्निशमन सिलेंडर लगवा लेना चाहिए जिससे की आपको आपदा के समय ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा!

अब जो कौसर भाई के साथ जो घटना घटी है उस समय रात का समय था जब कौशर भाई दूकान बंद करके अपने घर के लिए गए तभी दूकान में शायद शॉर्टसर्किट हुआ होगा जिससे की आग को लगभग 2 से 3 घंटे लग गए होंगे क्यूंकि आग स्थानीय लोगों के अनुसार लगभग सुबह के 4 बजे अपने प्रचंड रूप में थी!

अब ये तो नहीं पता की कौसर भाई ने अपनी दूकान का इन्सुरेंस कराया था या नहीं पर अगर कराया होगा तो उनको ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा बस वही दूकान को फिर से मेंटेनेंस करने में जितना समय लगे अगर इन्सुरेंस नहीं था तब तो उनको हानि खुद ही सहन करना पड़ेगा!

हम उम्मीद करते है की अबसे कौसर भाई जैसे दुकानदार अबसे अपनी दूकान का इन्सुरेंस जरूर से करवा लेंगे और तो और अग्निशमन सिलेंडर को अपने दूकान में स्थापित कर लेंगे!

यह महत्वपूर्ण जानकारी आप अपने दुकानदार भाइयों के साथ जरूर शेयर करे!

Exit mobile version